Rishabh Pant 159 runs record at Sydney Cricket Ground vs Australia| Oneindia Sports

2021-01-05 1



Indian wicket-keeper batsman, Rishabh Pant created history as he scored his second Test century after falling in nervous nineties twice against West Indies in the home series. Pant came to the crease after controversial dismissal of Hanuma Vihari. India were 329 runs for five at that time. They were still short of a big total. But Pant first combined with Pujara in an 89 run-partnership for the sixth wicket and then went on to add 204 runs for the seventh wicket with all-rounder Ravindra Jadeja, who scored a well-made 81. Rishabh Pant is first Indian wicketkeeper to score a Test century in Australia.


टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा. चार मैचों की टेस्ट सीरिज में इस समय दोनों टीमें बराबरी पर है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेटों से जीता. तो पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को भारत ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेटों से हरा दिया. लिहाजा. सिडनी टेस्ट मैच करो या मरो वाला हो गया है. जो भी टीम जीतेगी. कम से कम वो सीरिज तो नहीं हारेगी. ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें फिलहाल एक और जीत पर है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा से यादगार रहा है. यहाँ पर रन खूब बनते हैं. साल 2018 में जब भारतीय टीम ने सिडनी में मैच खेला था. तो रिषभ पन्त और पुजारा ने शतक लगाया था. रिषभ पन्त का बल्ला खूब चला था. उन्होंने पहली पारी में नाबाद 159 रन ठोक कर इतिहास रचा था.


#RishabhPant #Sydney #Australia